Fallow now for more updates

How To Become A Professional Writer

How To Become A Professional Writer | (  लेखक कैसे बने  ?) 

क्या आप भी लेखक बनना चाहते हैं ? तो फिर हो जाइए तैयार - -

तो दोस्तो आज कुछ ऐसी ही टॉपिक पर बात करने वाले हैं की आखिर  लेखक कैसे बने ।

तो शुरू करने से पहले एक चीज अपने मन मे बैठा लेना की यदि आप लेखक बनना चाहते हैं तो फिर कुछ बातों का बहुत ही अच्छे से ध्यान देना होगा और सबसे जरूरी है की क्या आप मे कोई ऐसी फीलिंग है जिससे आपको लगता है की कुछ लिखना चाहिए या फिर बस किसी दूसरे को देख कर आप के मन मे भी ये आ गया की आपको भी लेखक बनना है । 

खैर अगर आप यहा आए हैं तो मैं कुछ Points पर बाते करूंगा जिसका होना एक लेखक के लिए बहुत जरूरी है और ये चीजें बहुत जरूरी हैं एक लेखक के लिए  या फिर आप ये कह सकते हैं की बिना इन चीजों पर ध्यान दिये आप एक अच्छे लेखक  नहीं बन सकते हैं । 

1. भाषा पर ध्यान देना - 

जी हाँ आज कल सबसे ज्यादा जरूरी है की आप किस भाषा का उपयोग कर रहे हैं वैसे तो यहा हर भाषा मे लोग पढ़ने वाले हैं लेकिन आप कोई ऐसी भाषा का उपयोग करिए जो हर कोई जनता हो तब आपको ज्यादा Attention मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आप को समझ पाएंगे और आपकी जो Story है वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच पाएगी । उसके साथ ही आप जिस भाषा का भी चुनाव करे पहले उस भाषा का अच्छे से मतलब समझ और ढंग से हर एक शब्द को समझना और उसे आवश्यकता अनुसार रखना सीख लीजिये एक लेखक का सबसे बड़ा हथियार शब्द ही होते हैं इस लिए शब्दो को समझिए और ढंग से लोगो के बीच मे रखिए ... । 


2. कुछ अलग लिखो - 

अगर आप कुछ अलग कर सकते हो तभी इस चीज मे आगे बढ़ो क्योकि किसी को कॉपी कर के आप कभी आगे बढ़ नहीं सकते हैं तो जरूरी ये है की आप औरों से कैसे अलग कर सकते हैं आप मे ऐसी कौन सी बात है जो आपको औरों से अलग करती है और यही चीज अगर आपने अपने अंदर से ढूंढ ली तो समझो आप ने आधी बाजी मार ली । और ये मैं इस बता रहा हूँ क्योकि यही एक Point है जिसकी वजह से आप और लोगो से अलग दिखेंगे और आज कल पढ़ने वाले हमेशा कुछ अलग ही ढूंढते हैं इस लिए इस चीज का ज्यादा ध्यान दीजिये । 

3. दिल की बातों को बाहर लाये - 

जी हाँ दूसरों को कॉपी करने की वजाय यदि आप अपने दिल की बातों को लिखते हैं तो एक न एक दिन लोग आप को जरूर सुनेंगे और आपको पसंद भी करेंगे इस लिए हमेशा जब भी लिखे दिल से ही लिखे और बेहतर लिखे जिससे लोग आपको खुद से Relate कर पाये और आपकी Stories को टाइम दे । 

4. नई नई बातों को सामने लाये - 

अगर आप कुछ ऐसा लिख सकते हैं जिससे लोग कुछ नया सीख पाये या फिर कुछ नया जान पाये तो जरूर करे क्योकि ऐसा करने से लोगो के दिल मे और कुछ जानने के इच्छा होगी और लोग आप से जुड़ेंगे क्योकि आप उन्हे कुछ नया सीखा रहे हैं या फिर दिखा रहे हैं । 

5. अपने काम को समय दें - 

बहुत सारे लोग जुनून मे आके Writing Profession चुन तो लेते हैं लेकिन समय नहीं दे पाते हैं और अंत मे निराश हो कर फिर काम बंद कर देते हैं । तो मैंने ऊपर भी कहा यदि आप सिर्फ किसी को देख कर शुरू करना चाहते हैं तो बिलकुल न करे पर यदि आपके दिल मे ये महसूस हो रहा है की आपको करना चाहिए आप मे कुछ अलग है तो जरूर करिए लेकिन ये एक ऐसा प्रॉफ़ेशन है जिसमे बहुत ज्यादा टाइम की जरूरत होती है तो जल्दी जल्दी मे कुछ नहीं होने वाला आप थोड़ा वक्त दीजिये फिर जब लोगो तक आप की बात पहुचेगी तो लोग जरूर आपको attention देंगे इस लिए भाई अगर लेखक बनना है तो सब्र करना भी सीखो । 


तो दोस्तो ये थे हमारे कुछ Points जिन्हे यदि आपने ध्यान दिया तो आप एक न एक दिन जरूर एक अच्छे लेखक बन सकेंगे और ढेर सारा प्यार भी पाएंगे ऐसी ही बहुत सारी चीजें आप को यहा उपलब्ध होती रहेंगी इस लिए आप सब हमसे जुड़े रहे और Onlinezindagee.com से जुड़े रहे ॥ 


No comments:

Powered by Blogger.