Fallow now for more updates

How to Be Self Confident In Hindi

 How to Be Self Confident In Hindi

( अपनी ज़िंदगी मे आत्मविश्वास कैसे लाये ) 

यहा हर किसी को लगता है की उनके पास रहने वाला हर इंसान बहुत खुश है वो अपने फैसले बहुत ही आसानी से लेता है और उसको अपने ऊपर बहुत ही विश्वास है लेकिन यह बात किसी और के लिए क्यू लगता है क्यो ऐसा खुद के साथ नहीं होता है , Actually Self Confidence किसी को भगवान से नहीं मिलता है ये खुद से निर्माण किया जाता है और ये खुद से बनाई गयी चीज है लेकिन सबसे जरूरी है की आखिर कैसे हम बनाए । 

अक्सर हम थोड़ी बहुत परेशानियों मे बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं और ये सोचने लगते हैं की आखिर कैसे ये चीज अब सफल हो पाएगी या फिर ये सवाल मन मे आने लगता है की क्या हम ये कार्य करने मे सफल हो पाएंगे और ऐसे ही सोचते सोचते हम उस कार्य को करने से पहले ही अपना आत्मविश्वास खो देते हैं और फिर वो कार्य असफल हो जाता है तो ।  आज ऐसे ही कुछ topics पर बात करने वाले हैं जिनसे हम लाइफ मे Confident बन सकते हैं और अन्य लोगो के तरह ही हम भी खुद के सारे कार्य करने मे सफल हो सकते हैं

 How to Be Self Confident In Hindi


यह भी पड़े -  How to Be Self Confident In Hindi

WHY IS CONFIDENCE IMPORTANT?

( आत्मविश्वास इतना जरूरी क्यों है ? )

सबसे पहले हमे यही ज्ञात करना होगा की आखिर आत्मविश्वास इतना जरूरी क्यों है ?

अपने जीवन के हर हिस्से में आत्मविश्वास कैसे पाये , यह कैसे सीख पाएंगे  , इसके लिए  कुछ उदाहरण हैं जहां यह महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से ऐसे समय में जहां आप हार मानने जैसा महसूस करते हैं। यदि आप एक नेता हैं और आप ऐसी दशा मे हैं जहा आपको कोई निर्णय लेना है और उस वक्त आप खुद से ही नहीं महसूस कर पा रहे हैं की क्या सही है या फिर क्या गलत है तो आपके अंदर एक नेता बनने के गुण बिलकुल भी नहीं है और इसके लिए जरूरी है की आप अपने फैसले सही वक्त पर और सही तरीके से ले ताकि आपके द्वारा किया गया निर्णय किसी को हानी न पहुंचा सके । 

अधिक भरोसेमंद होना  आपको एक साथी को आकर्षित करने में मदद कर सकता है जिसके साथ आप एक स्वस्थ संबंध बना सकते हैं। यह आपको प्रभावी ढंग से संघर्ष को संभालने में मदद कर सकता है और नए अवसरों की तलाश कर सकता है जो आपके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देगा।

THE PRINCIPLES OF HOW TO BE MORE CONFIDENT

1. Body Language - 

जी हाँ सब से ज्यादा जरूरी है की आप किस तरह से किसी से मिलते हैं या फिर किस तरह से उनसे बात करते हैं और बात करते समय आप किस तरह का व्यवहार करते हैं ये सबसे बहुत ज्यादा जरूरी है एक Confident व्यक्ति बनने के लिए , 

अपनी ज़िंदगी मे आप कई सारे ऐसे लोगो से मिले होंगे जो बहुत ज्यादा Confident होते हैं उदाहरण के लिए जैसे वो बात करते वक्त आप से आँख से आँख मिला के बात करते होंगे , बात करते वक्त हिचकिचाते नहीं होंगे अपनी पूरी बात आराम से रखते होंगे और ऐसे लोगो की बात सुनने मे बहुत ज्यादा मजा आता है और उन्हे और सुनने का मन करता है बस यही लोग Self Confident Person की लिस्ट मे आते हैं । 

2.Positivity - 

ज़िंदगी मे हर बात के लिए और हर वक्त पर कोई Positive नहीं रह सकता है लेकिन आप try जरूर कर सकते हैं और आपको ऐसा करना भी चाहिए मैंने सुना है की कुछ अच्छा सोचने से अच्छा होता है और जो इंसान हमेशा बुरा सोचता है उसके साथ बुरा ही होता है इसी तरह लाइफ मे बहुत सारे ऐसे पल आते हैं जिस वक्त हमे ऐसा लगता है की ये कार्य नहीं हो सकता है लेकिन अगर हम ये सोचे की ये कार्य हो सकता है तो उस कार्य के होने की उम्मीदे बढ़ जाती इसी तरह से हमे हर वक्त अपने दिमाग मे कुछ Positive सोचना होगा  तभी हमारे अंदर किसी कार्य को करने लालसा जागृत होगी और हम उस कार्य उस लक्ष्य को सफल बना पाएंगे । 

3. A GROWTH MINDSET - 

अगर हमे अपनी ज़िंदगी मे सफल होना है तो हमारे अंदर ये चीज का होना बहुत जरूरी है की हम अपने दिमाग को हमेशा आगे बढ़ने के प्रेरणा दे न की एक जगह टीके रहने की और यदि हमारे अंदर ये वाली क्षमता है तो हम कुछ भी कर सकते हैं और अपने जो भी सपने हैं उसे पूरा कर सकते हैं तो फिर इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपको आगे बढ़ना है न की रुके रहना है । 

यह भी पड़े - How To Become A Professional Writer

4. Goal - 

अरे नहीं फूटबाल वाला Goal नहीं पर उससे ही मिलता जुलता है आप ये समझ लीजिये और इसके लिए जरूरी है की आप अपने Goals जरूर निर्धारित कर ले की हमे क्या क्या करना है हम किस तरह से अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है और इसके लिए हमे क्या करना आवश्यक होगा , अगर आपका एक Goal निर्धारित है तो आप उस तक आसानी से पहुँच सकते हैं लेकिन हा Goal बनाना ही नहीं उन्हें हासिल करने का जज्बा भी रखना चाहिए और बस अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आप कुछ अपनी लाइफ मे कुछ भी कर सकते हैं । 

5. APPRECIATE YOURSELF - 

और इन सब के बीच आपको ये भी ध्यान देना होगा की आप अपने आप को कितना बढ़ावा दे रहे हैं उस Goal तक पहुँचने के लिए यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आपके अंदर आत्मविश्वास कभी आ ही नहीं सकता है इस लिए जब भी आपको निराशा प्रतीत हो या फिर आपको ऐसा अनुभव हो की आप असफल हो जाएंगे उस वक्त अपने आप को हौसला दे अपने आप को बढ़ावा दे अपने अंदर शक्ति भरे की नहीं हमे ये कार्य करके ही मानना है तभी आप एक सफल और आत्मनिर्भर इंसान बन पाएंगे और अपने अंदर आत्मविश्वास जागृत कर पाएंगे । 


तो फिर इन सब के पीछे आप को बस इतना बताना चाहते हैं की आप भी अपने आप मे आत्मविश्वास जागृत कर सकते हैं यदि आपको अपने अंदर कुछ करने की ललक हो तो फिर दोस्तो यदि आप को ये कंटेन्ट सही लगा हो तो अपने राय अवश्य दे और अपने विचार हमे कमेंट कर के बताए की आप को इसे पढ़ के कैसे लगा 

No comments:

Powered by Blogger.